मनुष्यों के लिए आत्मा सदृश्य अमृत है, अनैश्वेर है, शास्वत है.
गीता में श्रीक्रष्ण अपने सखा, शिष्य, प्रिय अर्जुन को कहते हैं-
"हे अर्जुन! जो ज्ञान मैनें सृष्टि के आरम्भ में सूर्य को कही थी, वही
ज्ञान, वही परमज्ञान आज तुझे मैं कह रहा हूँ." – यह घोषणा उस शरीर नाम से
जाने जाने वाले कृष्ण, जिस शरीर के जनक वसुदेवजी हें, जननी देवकीजी हैं-
उस शरीर की यह घोषणा नहीं है.
यह घोषणा करने वाला परमात्मा (परम् आत्मा) हैं , ईश्वर हैं , सर्वेश्वर
हैं, परमेश्वर हैं,
या किसी नाम से जाना जाने वाला, किसी धर्म के अनुआयियों द्वारा माना या
जाना जाने वाला-
सर्वव्यापी, सर्वकालीन, सर्वज्ञ, सर्वातीत, सर्वलिप्त, सर्वालिप्त- परम
अस्तित्व की है, अनंत अस्तित्व की है. आगे और पढ़ें:
http://sribhagwatgeeta.blogspot.com
--
*रश्मिप्रीत* http://sribhagwatgeeta.blogspot.com
http://mysteriousmystical.blogspot.com
http://prout-rashmi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment